रतन गुप्ता उप संपादक
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की कल से शुरु होने वाली चार दिवसीय चीन भ्रमण कीे तैयारी अन्तिम चरण में पहुँच गई है । प्रधानमंत्री ओली और परराष्ट्रमन्त्री डा. आरजु राणा देउवा कल राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल से मुलाकात की और उन्हें अपने चीन भ्रमण की तैयारियों के बारे में जानकारी दी ।
भ्रमण तैयारी के लिए चीन पहुँची परराष्ट्रमन्त्री राणा चीन के समकक्षी वाङ यी से मुलाकात कर कल ही स्वदेश वापस आ चुकी हैं । बेल्ट एन्ड रोड इनिसियटिभ ९बीआरआई सम्बन्धी समझौता के दस्ताबेज में सत्तारूढ़ कांग्रेस और एमाले बीच सहमति हो चुकी है । दस्ताबेज का मसौदा नेपाल सरकार ने चीन सरकार को भेज दिया है । इस बारे में परराष्ट्रमंत्री राणा ने अपने चीन भ्रमण के ही समय में चीनी अधिकारी को जानकारी दी ।
बीआरआई अन्तर्गत संचालन होने वाले परियोजनाओं में नेपाल सरकार अनुदान मात्र लेने का सत्तारूढ़ दोनों दल की साझी धारणा है । बीआरआई सहकार्य फ्रेमवर्क के मसौदा में नेपाल ने पूर्वाधार, शहरी विकास और कनेक्टिभिटी के साथ संबन्धित एक दर्जन परियोजना का सूची समेत रखा है ।