Breaking News

नेपाल के राष्ट्रपति द्वारा पाँच देशों में राजदूत नियुक्त किये

*रतन गुप्ता उप संपादक 

नेपाल के राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने पाँच देशों के राजदूतों की नियुक्ति की है । राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार, पुर्तगाल, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका, बेल्जियम और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति नियुक्त किए गए हैं ।
संविधान की धारा २८२ की उपधारा (१) अनुसार मन्त्रिपरिषद की सिफारिश पर राष्ट्रपति पौडेल ने राजदूतों की नियुक्ति की है । ये जानकारी राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा एक विज्ञप्ति जारी कर दी गई है ।
जिसके अनुसार पुर्तगाल के लिए प्रकाशमणि पौडेल, स्पेन के लिए सनिल नेपाल, दक्षिण अफ्रिका के लिए लागि प्रा.डा. कपिलमान श्रेष्ठ, बेल्जियम के लिए सेवा लम्साल और कोरिया के लिए शिवमाया तुम्बाहाङ्फे को राजदूत नियुक्त करने की राष्ट्रपति कार्यालय की प्रवक्ता शैलजा रेग्मी भट्टराई ने जानकारी दी

Leave a Reply