रतन गुप्ता उप संपादक
यूपी में कोहरे के बीच हुई बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण यूपी में अगले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है.
यूपी में मौसम फिर यूटर्न लेने वाला है. दिसंबर का महीना जाते-जाते बारिश और ओलावृष्टि भी कराने वाला है. मौसम विभाग ने इसको लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 27 दिसंबर को पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश, वज्रपात और ओलावृष्टि कराएगा, जिससे शीतलहर और बढ़ेगी.
IMD के पूर्वानुमान के अनुसार 25 दिसंबर को यूपी के कई जिलों में देर रात या सुबह के समय घना कोहरा दिखाई दे सकता है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया. वहीं, 26 दिसंबर को भी कई जिलों में 100 मीटर से कम दृश्यता वाला घना कोहरा छा सकता है
शहर तापमान अधिकम/न्यूनतम AQI
लखनऊ 23.7/13.5 328
आगरा 23.0/10.6 117
मेरठ 18.1/10.0 165
कानपुर 23.6/13.0 88
वाराणसी 25.1/11.0 56
(नोट – यह आंकड़ा मंगलवार का है)
इन इलाकों में दिखेगा कोहरा
अनुमान है कि सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, हापुड़, मेरठ, बागपत, अलीगढ़, बुलंदशहर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, सीतापुर, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया और कुशीनगर समेत अन्य जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा.
गिरेगा न्यूनतम तापमान
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण यूपी में अगले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. वहीं, अधिकतम तापमान 27 दिसंबर के बाद 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिर सकता है.
अयोध्या में सबसे कम तापमान
लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की तरह से दी गई जानकारी के मुताबिक मंगलवार को यूपी में फतेहपुर में सबसे ज्यादा ठंड रही. यहां न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि सबसे कम अयोध्या में रहा. वहीं, अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे थोड़ा उछाल आ रहा है ।