रतन गुप्ता उप संपादक
महराजगंज के निचलौल क्षेत्र के ग्राम बैदौली में एक परिवार को बचे हुए तेल से बनी सब्जी खाने से फूड प्वॉइजनिंग हो गई। राजकुमार और उनके परिवार के पांच सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई। सभी को निचलौल सीएचसी में…
फूड प्वॉइजनिंग से एक ही परिवार के पांच लोगों की बिगड़ी हालत
निचलौल क्षेत्र के ग्राम बैदौली के एक परिवार में मछली तलने के बाद बचे तेल में सब्जी बनाकर खाने से फूड प्वॉइजनिंग हो गई। इससे इस परिवार के पांच लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। इन्हें इलाज के लिए निचलौल सीएचसी में भर्ती कराया गया।
ग्राम बेदौली निवासी राजकुमार के घर कुछ दिन पहले कोई कार्यक्रम था, जिसमें मछली बना था। मछली तलने के बाद बचे तेल को घर के लोगों ने रखा हुआ था। इस बीच घर की महिलाओं ने बचे हुए तेल से सब्जी बना दिया और परिवार के पांचों सदस्यों ने खा लिया। इसके कुछ ही देर बाद इस परिवार के राजकुमार, उसकी पत्नी गूंजा, बेटी अंकिता, बेटा आकाश और विवेक की तबीयत बिगड़ने लगी। सभी को तेज पेट दर्द और उल्टी होने लगी। पड़ोस के लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर सभी को निचलौल सीएचसी पहुंचाया, जहां पूरी रात इलाज होने के बाद सभी लोग अपने घर आ गए।