*रतन गुप्ता उप संपादक
एमाले से निष्कासित नेता भीम रावल ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के खिलाफ राष्ट्रव्यापी भंडाफाेर अभियान चलाएंगे । रावल, ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री ओली की मनमानी कार्रवाई के खिलाफ देश भर में अभियान चलाएंगे।
रावल ने कहा, ‘मैं पूरे देश में योजनाबद्ध तरीके से मेरे साथ जो कुछ भी किया गया है, उसे भंडाफाेर करने की तैयारी कर रहा हूं। मैं केपी ओली के मनमाने, निरंकुश और तानाशाही उत्पीड़न के खिलाफ जोरदार अभियान चलाउंगा ।’ निश्चित रूप से, एक राजनीतिक व्यक्ति की गतिविधियां राजनीतिक तरीके से आगे बढ़ती हैं।’ रावल ने कहा, ‘विद्रोह अभियान के बाद पार्टी खोलने के बारे में फैसला लिया जाएगा.
एमाले के उप महासचिव प्रदीप ग्यावली ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रावल को संगठित सदस्यता से मुक्त करने का निर्णय लिया गया क्योंकि उन्होंने ऐसे बयान दिए थे जो पार्टी को लगातार कमजोर करेंगे