रतन गुप्ता उप संपादक
नेपाल के लिए ब्रिटिश राजदूत रॉब फेन ने अपनी 22वीं शादी की सालगिरह जनकपुरधाम स्थित जानकरी मन्दिर में मनाया है । सालगिराह के अवसर पर आज सुबह राजदूत फेन पत्नी जूलिया के साथ जानकी मन्दिर पहुँच गए थे । उन्होंने मैथिली परंपरा के अनुसार मालाफेर और सिन्दूर लगाकर अपनी शादी की सालगिरह मनाई ।
जानकी मंदिर के भिक्षुओं द्वारा मंत्र पढ़ने के बाद फेन ने अपने सिर पर मोर पहना था । उसके बाद उन्होंने पत्नी जूलिया को एक अंगूठी पहनाई । जानकी मन्दिर के सह महन्थ रामरोशन दास ने शादी की विवि विधान सम्पन करने के लिए राजदूत दम्पत्ति को सहयोग किया । कार्यक्रम में मधेश प्रदेशसभा अध्यक्ष रामचन्द्र मंडल, जनकपुरधाम के मेयर मनोज कुमार जैसै व्यक्तित्व की सहभागिता थी ।
इस अवसर पर राजदूत फेन ने कहा कि मिथिला की परंपराएं, भाषा, वेशभूषा और संस्कृति दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं । उन्होंने यह भी कहा कि नेपाल सरकार ने जनकपुर धाम को विवाह स्थल के रूप में विकसित करने की जो नीति ली है, इसमें उनका भी रुचि है । उन्होंने कहा– ‘पिछले साल मधेश के विभिन्न स्थानों की यात्रा के दौरान मुझे मिथिला की सांस्कृतिक विरासत के महत्व का एहसास हुआ । इस क्षेत्र की अतुलनीय सुंदरता ने मुझे इस वर्षगांठ को यहां मनाने के लिए प्रेरित किया ।