*रतन गुप्ता उप संपादक
दक्षिण कोरिया में हुए खौफनाक प्लेन क्रैश हादसे में 179 लोगों की मौत हो चुकी है. विमान में 181 लोग सवार थे जिनमें से केवल 2 लोगों को ही रेस्क्यू किया जा सका है.
साउथ कोरिया में प्लेन क्रैश होने से 179 लोगों की मौत हो गई है. विमान में सवार 181 लोगों में से केवल 2 को ही बचाया जा सकता है. मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जेजु एयर का प्लेन जब लैंड कर रहा था, तब उसमें एक विस्फोट हुआ और प्लेन रनवे से उतरकर दूर तक फिसलता चला गया. विमान रनवे कहीं आगे जाकर बाउंड्रीवॉल से टकराया और पलक झपकते आग का गोला बन गया. इस भयानक हादसे का वीडियो रोंगटे खड़े करने वाला है. प्लेन क्रैश का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बढ़ती जा रही मृतकों की संख्या
इस भयंकर विमान हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सबसे पहले जो आंकड़े आए उसमें इस हादसे में मरने वालों की संख्या 28 बताई गई. इसके बाद से दक्षिण कोरिया प्लेन हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है जो अब 120 तक पहुंच गया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इससे भी ज्यादा लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही है लेकिन अब तक 179 लोगों के मरने की अधिकारिक पुष्टि की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 9:07 बजे हुई
181 लोग थे सवार
जेजु एयर के इस प्लेन में 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे. यह विमान बैंकॉक से वापस आ रहा था और लैंडिंग के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मुआन एयरपोर्ट दक्षिण कोरिया के दक्षिणी भाग में है.
यह बीते 4 दिनों में दूसरी बड़ी विमान दुर्घटना है. इससे पहले 25 दिसंबर को अजरबैजान एयरलाइंस का एक जेट विमान कजाकिस्तान के अक्तौ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार 67 लोगों में से 38 की मौत हो गई