*रतन गुप्ता उप संपादक
नेपाल के चितवन के सौराहा में चल रहा हाथी और पर्यटन उत्सव आज समाप्त हो रहा है। नए साल 2025 और क्रिसमस के अवसर पर 18वां चितवन हाथी और पर्यटन महोत्सव पिछले गुरुवार से बाघमारा सेंट्रल सामुदायिक वन के चौक पर शुरू हुआ।
आयोजक क्षेत्रीय होटल एसोसिएशन सौराहा ने कहा कि वार्षिक महोत्सव से सौराहा में देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी.
महोत्सव में हाथी सज्जा प्रतियोगिता, हाथी वन भोज, हाथी अनुकूल फुटबॉल दंड प्रतियोगिता, हाथी अनुकूल संगीतमय सैर, हाथी स्वास्थ्य जांच शिविर, स्थानीय वेशभूषा और कला संस्कृति के साथ झांकी प्रदर्शन, महिला उद्यमियों और स्थानीय कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी आयोजित की गई।
आयोजकों के मुताबिक, हाथी महोत्सव में करीब 50 निजी और सरकारी हाथी हिस्सा ले रहे हैं