*रतन गुप्ता उप संपादक
प्रयागराज में दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक महाकुंभ के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसी क्रम में आज सुरक्षा को लेकर यूपी पुलिस ने मॉक ड्रिल की।
प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश पुलिस ने मॉक ड्रिल की। इस मौके पर यूपी पुलिस के डीजीपी प्रशांत कुमार भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
DGP प्रशांत कुमार ने कहा, “पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई हैं। सारे मेले क्षेत्र में निगरानी के लिए CCTV लगाए गए हैं। सभी विभागों के समन्वय से कार्य चल रहा है। यहां सभी एहतियात बरते जा रहे हैं। हमने महाकुंभ के दौरान 40 से 50 करोड़ लोगों के स्नान कराने की और उनको सकुशल गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ली है।”
उन्होंने कहा, ”अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है। कुशल प्रबंधन किया जा रहा है। 13 जनवरी को प्रथम स्नान होगा। मुख्य स्नान के दिन जल, थल और नभ के माध्यम से श्रद्धालुओं को सुरक्षा सुनिश्चित कराएंगे। साइबर इकोसिस्टम को भी सुरक्षित किया जा रहा है। सात चक्रीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। पिछले कुंभ से 40% अधिक सुरक्षा बल यहां तैनात किया गया है।”
अंतिम चरण में तैयारियां
प्रयागराज में गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदी के पवित्र संगम पर आगामी 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक महाकुंभ के लिये क्षेत्र को तमाम सुविधाओं से लैस करने के मकसद से तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं।
‘पौष पूर्णिमा’ से शुरू होगा महाकुंभ
महाकुंभ आगामी 13 जनवरी को ‘पौष पूर्णिमा’ से शुरू होगा और 45 दिनों के बाद 26 फरवरी को ‘महा शिवरात्रि’ पर सम्पन्न होगा। इस आयोजन में करोड़ों तीर्थयात्री संगम पर स्नान के लिये आते हैं। राज्य सरकार का अनुमान है कि इस बार 40 करोड़ श्रद्धालु ‘आस्था की डुबकी’ लगाएंगे और महाकुंभ को दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम बनाएंगे। इस बीच, इतने बड़े आयोजन की तैयारी में पूरा सरकारी अमला मुस्तैदी से जुटा है।
एक लाख 60 हजार टेंट
महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिये एक लाख 60 हजार टेंट और डेढ़ लाख शौचालयों की स्थापना की गयी है और इनकी साफ-सफाई के लिए 15 हजार सफाई कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। मेला क्षेत्र में पानी की सुविधा देने के लिये 1,250 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछायी गयी है। इसके अलावा 67 हजार एलईडी लाइट, दो हजार सोलर लाइट और तीन लाख पौधे लगाए जा रहे हैं।
2019 के कुंभ में 24 करोड़ श्रद्धालु शामिल हुए
साल 2019 में लगभग 24 करोड़ लोग कुंभ में शामिल हुए थे, वहीं इस बार 40 करोड़ श्रद्धालुओं के महाकुंभ में शामिल होने की सम्भावना है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आमद की सम्भावना के मद्देनजर चार हजार हेक्टेयर में फैले महाकुंभ मेला क्षेत्र को नदी के दोनों किनारों पर 25 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। श्रद्धालुओं के सुचारू प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए 30 पंटून पुलों का निर्माण किया जा रहा है। वर्ष 2019 में ऐसे 22 पुल बनाये गये थे।