Breaking News

*नेपाल में भूकंप चीन के तिब्बत में 7 तीव्रता का भूकंप: नेपाल में भी महसूस किये गये झटके*

*रतन गुप्ता उप संपादक 

नेपाल में भूकंप आज सुबह चीन के तिब्बत में 7 तीव्रता का बड़ा भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप मापन एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र नेपाल-चीन सीमा पर तिब्बत के डिंगे काउंटी में होने की पुष्टि की गई है।

भूकंप सुबह 6:50 बजे आया. इस भूकंप का झटका नेपाल में भी महसूस किया गया. तिब्बती क्षेत्र के अलावा नेपाल के पूर्वी से मध्य क्षेत्र में भी बड़ा झटका महसूस किया गया है. भूकंप के झटके महसूस होने के बाद नागरिक अपने घरों से बाहर निकल आए हैं.

केंद्र के वरिष्ठ भूकंप विज्ञानी डॉ. लोकविजय अधिकारी के मुताबिक, भूकंप पुरानी और कमजोर संरचनाओं को नुकसान पहुंचा सकता है। अनुमान है कि उत्तरी इलाके में नुकसान हो सकता है.

भूकंप के झटकों की आशंका के चलते सतर्क रहने का अनुरोध किया गया है.

Leave a Reply