रतन गुप्ता उप संपादक
चीन के बाद भारत के बैंगलुरू में मिले एचएमपी वायरस के केस को लेकर स्वास्थ्य विभाग एलर्ट हो गया है। इसे लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शुक्ला ने जनपद वासियों से अपील की है कि एचएमपी वायरस को लेकर सभी लोग भी एलर्ट रहें। बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतें। सीएमएमस ने कहा कि एचएमपी ( ह्युमन मेटानिमो) एक वायरस है, जो खाॅसी, जुकाम, और गला खराब होने जैसी समस्याएं पैदा करता है। यह सर्दियों और बसंत में फैलता है। यह वायरस फेफड़ों तक पहुंच कर निमोनिया का कारण बन सकता है। इस वायरस के चपेट में आने पर सामान्य सर्दी जैसा महसूस होता है।