रतन गुप्ता उप संपादक
भारत नेपाल बार्डर सोनौली से घुसपैठ रोकने की बनी योजना महराजगंज में एसएसबी के महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद ने भारत-नेपाल सीमा का दौरा किया। उन्होंने सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की। बैठक में घुसपैठ, मानव तस्करी और अन्य…
सोनौली सीमा पहुंचे एसएसबी के महानिदेशक, परखी सुरक्षा व्यवस्था
भारत नेपाल बार्डर पर एसएसबी के महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद मंगलवार की दोपहर भारत-नेपाल की सोनोली सीमा पर पहुंचे। सीमा का दौरा कर सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने भारत और नेपाल के अधिकारियों के साथ सोनौली एसएसबी चेकपोस्ट में समन्वय बैठक की। बैठक में भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें दोनों देशो की सुरक्षा एजेंसियों के आपसी तालमेल से घुसपैठ, मानव तस्करी व अन्य सामग्रियों की तस्करी पर कड़ाई से रोक लगाने के निर्देश दिए गए। बैठक के बाद डीजी ने नो मेन्स लैंड के पूरब और पश्चिम मिश्रित आबादी क्षेत्र का पैदल दौरा किया। उन्होंने बारीकी से खुली सीमा का जायजा लिया। ड्यूटी पर तैनात जवानों से सुरक्षा, उनकी समस्या को लेकर बातचीत भी की। पैदल मार्च के बाद सीमा पर लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा। इस दौरान उन्होंने बताया कि नेपाल से हमारे रोटी-बेटी के संबंध हैं। नेपाल भारत का मित्र देश है और दोनों देशों के सुरक्षा अधिकारी मिलकर सरहद की सुरक्षा करते हैं। नेपाल के अधिकारी, कस्टम और आब्रजन अधिकारियों से बातचीत हुई है। देश की सुरक्षा को लेकर बेहतर कार्य किया जा रहा है। इसके बाद एसएसबी रोड पर स्थित कैम्प पर पहुंचकर उन्होंने जवानों के साथ बातचीत की। इसके बाद उन्होंने निर्माणधीन आईसीपी का अवलोकन किया। इस मौके पर भारत और नेपाल के अधिकारी मौजूद रहे