Breaking News

महराजगंज सीएमओ ने निरिक्षण किया अधीक्षक और फार्मासिस्ट का रोका वेतन, वार्ड ब्वॉय को चेतावनी

*रतन गुप्ता उप संपादक

महराजगंज सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने बृहस्पतिवार को दो सामुदायिक और एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान अधीक्षक और एक फार्मासिस्ट अनुपस्थित मिले, जबकि सीएचसी देर से खुलने की मरीजों ने शिकायत की। उन्होंने अधीक्षक का एक माह का वेतन और फार्मासिस्ट का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही दो दिनों में स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं सीएचसी गेट देर से खोलने पर वार्ड ब्वाॅय को चेतावनी पत्र जारी किया है।
सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने सीएचसी रतनपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार सिंह बिना उच्चाधिकारियों को अवगत कराए अनुपस्थित रहे। अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था बदहाल मिली। इस पर उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए अधीक्षक का एक माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उसके बाद सीएमओ ने सीएचसी नौतनवा का औचक निरीक्षण किया। जहां पर डॉ. अमित गौतम मौजूद मिले।
वहीं मरीजों ने शिकायत किया कि अस्पताल आएं दिन देर से खुलता है। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए वार्ड ब्वॉय महेंद्र कुमार को चेतावनी पत्र जारी किया। इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया। जहां पर सात जनवरी को फार्मासिस्ट राकेश वर्मा अनुपस्थित थे, जिस पर उन्होंने फटकार लगाई और एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
उसके बाद सीएमओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौतनवा का निरीक्षण किया। जहां पर डॉ. सुरेंद्र कुमार और फार्मासिस्ट सुरेंद्र दूबे उपस्थित मिले। इसके अलावा उन्होंने राजकीय महिला चिकित्सालय नौतनवा का निरीक्षण किया। जहां पर डॉ. शेफाली और जमीला उपस्थित मिली। उन्होंने जानकारी प्राप्त किया कितने प्रसव अब तक हुआ है। महिला चिकित्सकों की ओर से सटीक जानकारी नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की। इस दौरान डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह, सतेंद्र कुमार सिंह मौजूद रहे

Leave a Reply