*रतन गुप्ता उप संपादक
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गुरु गोरखनाथ मंदिर चौक में श्रद्धालुओं ने भोर से खिचड़ी चढ़ाने के लिए तांता लगाया। बाबा लक्ष्मणनाथ ने विधि-विधान से खिचड़ी चढ़ाई और लोकमंगल की प्रार्थना की। सभी संतों और…
चौक में खिचड़ी चढ़ाने को भोर से ही लग गया तांता
महराजगंज, मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गुरु गोरखनाथ मंदिर चौक में भोर से ही खिचड़ी चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया। मंदिर के व्यवस्थापक बाबा लक्ष्मणनाथ ने मंगलवार को ब्रह्म मुहूर्त में चार बजे चौक बाजार स्थित गोरखनाथ मंदिर में नाथपंथ की विशिष्ट परंपरा के अनुसार बाबा गोरखनाथ को विधि-विधान से आस्था की खिचड़ी चढ़ाई।
इस अवसर पर उन्होंने भगवान गोरखनाथ से लोकमंगल, सभी नागरिकों के सुखमय और समृद्धमय जीवन तथा राष्ट्र कल्याण की प्रार्थना की। बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के बाद बाबा लक्ष्मणनाथ ने सभी संतों और श्रद्धालुओं को मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। बाबा लक्ष्मणनाथ के खिचड़ी चढाने के साथ ही श्रद्धालुओ के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए गए। गुरु गोरखनाथ के जयघोष के साथ बाबा को खिचड़ी चढाने के लम्बी कतार लग गई थी। सुरक्षा के कड़े इंतजाम दिखे