*रतन गुप्ता उप संपादक
मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने सरयू में आस्था की डुबकी लगाई। इस मौके पर घाटों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा
रामनगरी अयोध्या में मकर संक्रांति का पर्व मंगलवार को मनाया गया। यहां ठंड पर आस्था भारी नजर आई। भीषण ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं ने पावन सलिला सरयू में डुबकी लगाई। स्नान के बाद भगवान सूर्यदेव का पूजन-अर्चन के साथ तिल व खिचड़ी का दान व गऊ दान कर श्रद्धालुओं की भीड़ प्रमुख मंदिरों की ओर उमड़ पड़ी।
ब्रह्म मुहूर्त से ही सरयू स्नान के लिए भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। रामनगरी में देर शाम तक प्रमुख मठ-मंदिरों में श्रद्धालु स्नान-दान, पूजन-अर्चन के लिए जमे रहे। नागेश्वरनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन और अभिषेक के लिए भक्तों का रेला उमड़ पड़ा।
वहीं, हनुमानगढ़ी में भी दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी रही। कनक भवन, रामलला और क्षीरेश्वरनाथ सहित अन्य मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। अयोध्या के प्रमुख मठ-मंदिरों में भी खिचड़ी का पर्व मनाया गया।
जगह-जगह बड़े, बुजुर्ग व बच्चे पतंगबाजी का आनंद उठाते नजर आए। रामजन्मभूमि में भगवान रामलला को खिचड़ी पर्व पर पूजन-अर्चन के बाद खिचड़ी, दही, पापड़, घी व अचार का भोग लगाकर भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। बजरंगबली की प्रधानतम पीठ हनुमानगढ़ी में हनुमंतलला को खिचड़ी, घी, अचार, पापड़, दही व तिल का भोग लगाया गया।
मणिरामदास छावनी में निराश्रितों को खिचड़ी का दान किया गया। अयोध्या के अन्य मंदिरों दशरथ महल बड़ा स्थान, कनक भवन, सियाराम किला झुनकी घाट, लक्ष्मण किला, हरिधाम गोपाल मंदिर, रंग महल, जानकी घाट बड़ा स्थान, राजगोपाल समेत तमाम मंदिरों में खिचड़ी का पर्व मनाया गया