Breaking News

महराजगंज में गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में उमड़ेंगे श्रद्धालु, सुरक्षा में थे अधिकारी


*रतन गुप्ता उप संपादक

 

महराजगंज। चौक स्थित सिद्ध गोरक्षनाथ मंदिर में भोर से ही खिचड़ी चढ़ाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मंदिर के पुजारी बाबा लक्ष्मणनाथ ने सोमवार को फीता काटकर संक्रांति मेले का औपचारिक शुभारंभ किया।

जानकारी देते हुए बताया कि वह सुबह तीन बजे प्रातः कालीन आरती के उपरांत खिचड़ी चढ़ाएंगे। इसके बाद मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे और खिचड़ी चढ़ाने का क्रम शुरू हो जाएगा जो मंगलवार को पूरे दिन और देर रात तक जारी रहेगा। चौक नगर पंचायत में मकर संक्रांति मेले की सभी तैयारियों पूरी हो चुकी हैं। साज सज्जा से लेकर बिजली की लड़ियों से आकर्षक सजावट की गई है जो श्रद्धालुओं को भव्यता का अहसास करा रही है।

बाबा गंभीरनाथ मंदिर से लेकर मुख्य मंदिर तक सड़क के दोनों तरफ पर्दा, भगवा झंडा और बिजली से सजाया गया है। मंदिर प्रांगण में एक साथ एक हजार महिला पुरुष की लाइन लगाने के इंतजाम किए गए हैं। पुरुष व महिला पंक्ति के निकट सुरक्षा में पुरुष महिला जवान मुस्तैद रहेंगे। प्रांगण में दाखिल होने के लिए तीन द्वार बने हैं, जिनकी सजावट काफी बेहतर कराई गई है। साथ ही तीन जोन में सुरक्षा व्यवस्था बांटकर एसडीएम रमेश कुमार ने जवानों को मुस्तैदी के लिए निर्देश दिए।

पूछताछ और खोया पाया केंद्र भी उन्होंने समय से शुरू करने की हिदायत दी। अस्थायी पुलिस चौकी पर जवान देर शाम तक पहुंचने लगे। पुलिस के साथ एनसीसी भी सुरक्षा में मदद देगी। मंदिर परिसर के सभी स्वयंसेवकों को फोटो युक्त पहचान पत्र प्रशासन की तरफ से उपलब्ध कराया गया। मंदिर के निकट पेयजल के लिए टैंकर और मोबाइल टाॅयलेट का इंतजाम नगर निकाय ने किया है।
नगर निकाय को मौसम को देखते हुए जलावन के लिए पर्याप्त लकड़ियों को रखने का निर्देश भी दिया गया है। मनोरंजन के लिए नाव, एरोप्लेन, टावर झूला, ब्रेक डांस, मौत का कुंआ और मैजिक शो कार्यक्रम के लिए तैयार हो चुके हैं।

Leave a Reply