*रतन गुप्ता उप संपादक
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी व सदर विधायक जय
सदर विधानसभा में 18 सड़कों की मिली सौगात
महराजगंज, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी व सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया के प्रयास से सदर विधान सभा क्षेत्र को कई सड़कों की सौगात मिली है। इसमे 18 सड़कों की स्वीकृति वर्ष 2024-25 के लिए राज्य सड़क निधि योजना के अंतर्गत स्वीकृति मिली है। सभी नव निर्माण वाली सडकें हैं।
इसमें बरगदवा राज पंचायत भवन से वन टोला संपर्क मार्ग, दबौली फाटक से बलुआ तक संपर्क मार्ग, वार्ड नंबर 10 महुआवा में बिहारी के घर से सेमरहना सिवान तक, रम्हौली से राजी टोला तक, कटहरा से सौलहिया संपर्क मार्ग तक, घुघली शिकारपुर मार्ग के बेलवा टीकर नहर से हरपुर महंत होते हुए पिपरा माइनर तक, पड़री खुर्द से पड़रिया टोला तक, मझौवा से छोटी गंडक नदी पुल तक , बसंतपुर में सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव के घर से नगर पुलिया होते हुए रेहाव तक ,केवलपुर खुर्द से जिनवापुर तक, कटहरा में अफजल नगर टोला तक, कटहरा में बैजनाथपुर टोला तक, सरडीहा में एनएच 730 से आमतहा तक, बौलिया राजा छोटा टोला से सोनरा संपर्क मार्ग तक, बेलभरिया के विजय नगर टोला से बागापार पिच तक, पतरेंगवा से सोनवाल तक, शीतलापुर से सिंदुरिया झंझनपुर मार्ग तक, एनएच 730 से महुआवा से डिहुलिया टोला तक मार्ग का निर्माण की स्वीकृति मिली है। सड़क स्वीकृति पर विधायक ने कहा कि बहु प्रतीक्षित मार्गों के बन जाने से कई गांवों और टोला तक के लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी।