*रतन गुप्ता उप संपादक
महाराजगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परतावल में महिला विंग का पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा उद्घाटन किया गया। उन्होंने चिकित्सकों की भूमिका की सराहना की और कहा कि इस…
परतावल सीएचसी में पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड शुरू
महराजगंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परतावल के महिला विंग में पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड का उद्घाटन पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की आपदा में चिकित्सकों की भूमिका अहम रही। वे अपनी जान की परवाह न करते हुए लगातार मरीजों की सेवा में लगे रहे। वे आज भी निरंतर सेवा में लगे हैं। कहा कि इस वार्ड के बनने से ऑपरेशन वाले मामले में रोगियों को काफी सहूलियत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड के निर्माण से क्षेत्र की प्रसूताओं को यहां बेहतर चिकित्सा सुविधा एक ही छत के नीचे मिल सकेगी। पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड के उद्घाटन अवसर पर सीएमओ डॉ. श्रीकान्त शुक्ला ने कहा कि सीजर से प्रसव वाले मरीजों को देखने के लिए अलग से कर्मचारियों को तैनात किया गया है। समारोह में संयुक्त निदेशक डॉ. बीएम राव भी शामिल रहे।
कार्यक्रम को ब्लाक प्रमुख परतावल आनंद शंकर वर्मा व नगर पंचायत अध्यक्ष परतावल प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया ने भी संबोधित किया। अधीक्षक डॉ. राजेश द्विवेदी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। संचालन निश्चेतक डॉ. दुर्गेश सिंह व स्टाफ नर्स आराधना यादव ने किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. शालिनी सिंह, डॉ. शशिभूषण कुमार, संजीव सिंह, अमित कुमार, इम्तियाज, शशिबिंद मिश्रा, किशोर कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।