Breaking News

आज 13 केंद्रों पर होगी नवोदय प्रवेश परीक्षा, तैयारियां पूरी


रतन गुप्ता उप संपादक 

कुल 4390 बच्चे देंगे परीक्षा, 214 पर्यवेक्षक लगाए गएजवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह के लिए प्रवेश परीक्षा शनिवार को जिले के 13 केंद्रों पर होगी।

आज 13 केंद्रों पर होगी नवोदय प्रवेश परीक्षा, तैयारियां पूरी
महराजगंज, जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह के लिए प्रवेश परीक्षा शनिवार को जिले के 13 केंद्रों पर होगी। इसमें 4390 बच्चे परीक्षा देंगे। परीक्षा को नकल विहीन व सुचिता पूर्ण ढंग से कराने के लिए 214 पर्यवेक्षकों को लगाया गया है।

परीक्षा सुबह 11.30 बजे से होगी। परीक्षार्थियों को आधे घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाना होगा। अधिक छात्र संख्या वाले परीक्षा केंद्रों पर 10.30 बजे से ही इंट्री शुरू हो जाएगा। परीक्षा दोपहर 1.30 बजे तक चलेगी। परीक्षा कुल 13 परीक्षा केंद्रों पर होगी। हर ब्लाक में एक-एक विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जबकि सदर में दो विद्यालय परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर कुल 214 पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। 24 बच्चों पर एक पर्यवेक्षक को तैनात किया गया है और दस पर्यवेक्षकों पर एक एक-अतिरिक्त पर्यवेक्षकों को भी लगाया गया है। परीक्षा केंद्र पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनात कर दिया गया है। मुख्य गेट पर तलाशी लेने के बाद ही बच्चों को अंदर प्रवेश दिया जाएगा। बच्चों को आधा घंटा पहले ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश ले लेना होगा। 11.30 बजे के बाद किसी बच्चे को अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। नवोदय प्राचार्य राकेश कुमार राय व परीक्षा प्रभारी अरविंद खुद परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करेंगे।

 

प्रत्येक केंद्र पर तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट

डीएम ने परीक्षा को सुचारू रूप से कराने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की है। ये मजिस्ट्रेट परीक्षा शुरू होने से पहले से लेकर अंत तक परीक्षा केंद्र पर ही रहेंगे और अपनी मौजूदगी में परीक्षा कराएंगे।

किस केंद्र पर कितने बच्चे देंगे परीक्षा

परीक्षा केंद्र- अभ्यर्थी

महेशराम अशोक कुमार कन्या इंटर कालेज-187

एमपी पब्लिक स्कूल आनंदनगर- 373

सरस्वती इंटर कालेज नौतनवा- 315

जनता इंटर कालेज पुरंदरपुर- 272

रामहर्ष इंटर कालेज निचलौल- 464

निर्मला इंटर कालेज मिठौरा- 428

सेंट जोसेफ्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल- 296

आलमाईटी पब्लिक इंटरमीडिएट कालेज-367

कार्मल इंटर कालेज धनेवा- 336

पंडित दीनदयाल इंटर कालेज- 283

डीएवी नारंग इंटर कालेज घुघली- 296

रामकुमार इंटर कालेज पनियरा- 431

पंचायत इंटर कालेज परतावल- 342

जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए परीक्षा शनिवार को 13 केंद्रों पर होगी। परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। मजिस्ट्रेट की निगरानी में परीक्षा होगी।

राकेश कुमार राय, प्राचार्य-जवाहर नवोदय विद्यालय

Leave a Reply