*रतन गुप्ता उप संपादक
सोनौली सभासदों ने बताया की आज आदर्श नगर पंचायत सोनौली के सभी 14 वार्डों के सभासदों ने अधिशासी अधिकारी के नाम दूसरे कार्यकाल के 20 महीना पूरे होने पर आय व्यय का लेखा-जोखा मांगा हालांकि मांग चेयरमैन, अधिशासी अधिकारी व वरिष्ठ लिपिक के मौजूदगी में 17 तारीख रखा गया था लेकिन आज जब सभी सभासदों ने कार्यालय पहुंचे तो देखा कि चेयरमैन, अधिशासी अधिकारी एवं बड़े बाबू कार्यालय छोड़कर भाग खड़े हुए वहां पर उपस्थित एक कर्मचारी को ज्ञापन रिसीव कराया गय।
आइये जाने क्या है पूरा मामला
विकास कार्य के लिए शासन से हर महीने नगर पंचायत सोनौली को लाखों रुपया भेजा जाता है लेकिन दूसरे कार्यकाल में 20 महीने बीत जाने के बाद भी नगर पंचायत सोनौली के किसी भी वार्डों में कोई कार्य नहीं किया गया और ना ही कोई लेखा-जोखा सभासदों को दिया गया हमेशा विवादों में रहे 7 साल से पांव जमा कर बैठे बड़े बाबू संजय कुमार श्रीवास्तव लीपा पोती व ठेकेदारी करके शासन के धन को दुरुपयोग कर रहे हैं इस विषय को लेकर कई महीनो से खिंचा तानी सभासद अध्यक्ष अधिशासी अधिकारी व लिपिक के बीच चल रहा था सभी सभासदों ने आज ज्ञापन के माध्यम से 20 महीने के कार्य विवरण को मांगा तो जिम्मेदार लोगों ने नगर पंचायत को छोड़कर भाग गये यह शिकायत जिला अधिकारी महोदय के संज्ञान में पहले से है बड़े बाबू का तबादला एक बार हो चुका है उसके बाद भी मिली भगत से चल काम चला रहे हैं अब देखने की बात यह है कि सोनौली नगर पंचायत के विकास को लेकर आला अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं। गुस्से में है सभासद सोनौली के ।