रतन गुप्ता उप संपादक
यूपी बोर्ड की कॉपियां अलग-अलग रंगों की होंगी.
यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरू.
नकल पर कॉपी होगी रद्द, जेल नहीं.
कॉपियों के हर पेज पर होगा क्रमांक.
प्रयागराज. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं. नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद जर्बदस्त तैयारी कर रहा है. नकल रोकने के लिए बोर्ड ने कई सख्त कदम उठाए हैं. नकल करते पकड़े जाने पर परीक्षार्थियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों का निवारण अधिनियम 2024 के तहत कार्रवाई होगी. ऐसे परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा.
यूपी बोर्ड ने यह भी कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई भ्रम भी फैलाए जा रहे हैं. जिसमें नकल करने वाले परीक्षार्थियों के कारावास की सजा और जुर्माने जैसी खबरें शामिल हैं. बोर्ड ने इसे फर्जी बताते हुए कहा है कि यह बात झूठी है. यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि आर्थिक जुर्माने या जेल भेजने की कार्रवाई का नियम नहीं है. किसी भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें. भ्रामक सूचनाएं प्रसारित करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बोर्ड परीक्षा की कॉपियों पर होंगे क्रमांक
यूपी बोर्ड ने पहली बार परीक्षा की कॉपियों के प्रत्येक पेज पर क्रमांक लिखने का फैसला किया है. इससे कॉपी से किसी भी तरह की छेड़छाड़ या पेज फाड़ने जैसे कांड तुरंत पकड़ में आ जाएंगे. परीक्षार्थी चाह कर भी अंतर के पन्ने नहीं बदल सकेंगे. यही नहीं, इस बार कॉपी धागे से सिली गई है. ताकि स्टेपलर पिन निकालकर पन्ने जोड़े या बदले न जा सकें.
अलग-अलग रंग की होंगी कॉपियां
हाईस्कूल की अ कॉपी डार्क ब्राउन रंग और ब कॉपी डार्क वायलट रंग की होगी. जबकि, इंटरमीडिएट की ‘अ’ कॉपी डार्क पिंक रंग और’ब’ कॉपी डार्क लाल रंग की होगी. इसके अलावा, कला पत्र आदि के कवर पृष्ठ व अंतिम पेज पर माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश का लोगो सिक्योरिटी कोड के तहत छपवाया गया है. साथ ही ‘अ’ कॉपी के अंदर के पृष्ठ पर भी लोगो लगाया गया है