*रतन गुप्ता उप संपादक
महराजगंज में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने सड़क सुरक्षा माह की समीक्षा की। उन्होंने सड़क हादसों को रोकने के लिए अस्थायी पुलों को हटाने, बसों पर रिफ्लेक्टर लगाने, और यातायात नियमों के पालन…
हादसे रोकने के लिए हरसंभव उपाय करें : पंकज चौधरी
महराजगंज, केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने हादसों को रोकने के लिए हर संभव उपाय करने का निर्देश दिया। सड़क सुरक्षा माह की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने एक्सईएन पीडब्ल्यूडी व एनएच को निर्देश दिया कि गोरखपुर-महराजगंज मार्ग पर जो अस्थायी पुल अभी भी हैं, उन्हें समाप्त करते हुए मूल स्थान पर पुलों के निर्माण को सुनिश्चित कराएं। रोडवेज की सभी बसों के पीछे रिफ्लेक्टर लगवाने के लिए। ताकि कोहरे में हादसों को रोका जा सके। साथ ही वाहन चालकों की जांच कर यातायात नियमों का पालन कराने को कहा। पिछले 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक सड़क दुर्घटनाओं में हुई मौतों की ऑडिट करवाते हुए जरूरी कदम उठाने को कहा। मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण को कम करने और सड़कों पर संचालित ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति तक जरूरी सहायता पहुंचाने की व्यवस्था बनाएं, ताकि ज्यादा से ज्यादा जिंदगियों को बचाया जा सके। आम लोगों से भी अपील की यातायात नियमों का पालन करें, वाहन चलाते समय सीट-बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग जरूर करें। अंत में उन्होंने उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ भी दिलवाई और परिवहन विभाग के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व डीएम अनुनय झा, एसपी सोमेन्द्र मीना, सीडीओ अनुराज जैन व वरिष्ठ अधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, पनियरा विधाय ज्ञानेंद्र सिंह, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।