नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु की नौतनवा ले जाते समय अचानक मौत

रतन गुप्ता उप संपादक 

नेपाल के पशुपति नाथ मंदिर से लौटते समय एक श्रद्धालु मोहन सुथार की तबीयत अचानक बिगड़ गई। साथी श्रद्धालुओं ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौतनवा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर…

 

पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु की अचानक मौत
भारत नेपाल बार्डर नौतनवा आने के बाद नेपाल के पशुपति नाथ मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालु कस्बे के बाईपास बनैलिया मंदिर निकट स्थित एक जगह पर खाना बनाने की तैयारी में जुटे थे। इसी दौरान श्रद्धालुओं में से एक व्यक्ति की हालत अचानक बिगड़ गई। साथी श्रद्धालु आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौतनवा पर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक मोहन सुथार निवासी रूपाहेली खुर्द जनपद भीलवाड़ा राजस्थान के भतीजे पन्नालाल की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। हालांकि मृतक के परिजन कार्रवाई की बात से मना करते हुए शव को अपने साथ लेकर रवाना हो गए। राजस्थान के भीलवाड़ा जनपद से श्रद्धालुओं का एक जत्था एक सप्ताह पूर्व नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन के लिए निकला था। विभिन्न धार्मिक स्थलों का दर्शन करते हुए श्रद्धालु नेपाल सीमा की सोनौली चेक पोस्ट को पार कर नौतनवा कस्बे के बाईपास स्थित बनैलिया मंदिर के निकट रुक कर खाना बनाने की तैयारी में जुटे हुए थे।

साथी श्रद्धालुओं ने बताया कि इसी दौरान उनके साथ मौजूद मोहन सुथार शौच के लिए पास के ही खेत में गए थे । वापस आते-आते उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि तीर्थ यात्री बस में एक श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ने से मौत होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। मृतक के परिजन किसी तरह की कार्रवाई नहीं चाहते थे।

Leave a Reply