*रतन गुप्ता उप संपादक
नेपाल के कावरेपालनचोक के दक्षिणी क्षेत्र में महाभारत सामुदायिक वन में लगी आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। बताया जा रहा है कि खनीखोला ग्रामीण नगर पालिका-1 के थामालेख डांडा स्थित सामुदायिक वन में मंगलवार दोपहर से ही अतिक्रमण हो गया है।
मुख्य जिला अधिकारी उमेश कुमार ढकाल ने बताया कि बुधवार शाम को उस क्षेत्र में भेजी गई नेपाली सेना और पुलिस की टीमें स्थानीय लोगों के साथ समन्वय कर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पहल कर रही हैं। उनके अनुसार, सुरक्षाकर्मियों को आग वाले क्षेत्र और मानव बस्तियों पर नजर रखने तथा आग पर काबू पाने के लिए कदम उठाने को कहा गया है, ताकि आग मानव बस्तियों तक न फैले। साथ ही, यदि कोई नुकसान होता दिखाई दे तो उसे तुरंत खाली कराने को कहा गया है।
धुलीखेल वन प्रभाग कार्यालय के अनुसार, आग मंगलवार दोपहर दो बजे जंगल के किनारे वाले क्षेत्र में लगी। जिला पुलिस कार्यालय, धुलीखेल ने कहा है कि आग फिलहाल नियंत्रण से बाहर है। वन कार्यालय प्रमुख कृष्ण बहादुर थापा ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए स्थिति पर नजर रखने के लिए एक टीम भेजी गई है। उनके अनुसार, जंगल की आग फैलती जा रही है, इसलिए इस पर काबू पाने के उपाय तलाशने के लिए आज जिला प्रशासन कार्यालय और सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त बैठक होगी।
जिला प्रशासक ढकाल ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए अन्य संबंधित निकायों के साथ समन्वय करके आवश्यक उपकरणों के साथ अतिरिक्त जनशक्ति जुटाई जाएगी। बताया गया है कि मानव बस्ती आग स्थल से लगभग तीन किलोमीटर दूर है। पुलिस ने बताया है कि अभी तक किसी मानव या पशु को चोट पहुंचने की सूचना नहीं मिली है।