*रतन गुप्ता उप संपादक
महराजगंज के नौतनवा कस्बे में एक मजदूर की हाईटेंशन करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। चिनक यादव नाम का यह मजदूर पेड़ की डाल काटने के दौरान करंट की चपेट में आया। उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले…
डाली काटने पेड़ पर चढ़े मजदूर की हाईटेंशन करंट से मौत
नौतनवा कस्बे के मधुबन नगर मोहल्ले में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। एक पेड़ की डाल काटने चढ़े मजदूर की हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। करंट के झटके से गिरे मजदूर को आस-पड़ोस के लोग तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
नेपाल के रुपन्देही के गांव बोगड़ी निवासी चिनक यादव भारतीय बाजारों में घरों की दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था। शनिवार की सुबह वह मधुबन नगर मोहल्ले में काम की तलाश में पहुंचा था। मोहल्ले के एक व्यक्ति द्वारा पेड़ काटने की बात पर वह तैयार हो गया और पेड़ की डाल काटने पेड़ पर चढ़ गया। बताया जा रहा है कि अभी वह पेड़ पर चढ़कर कुछ ही डालियों को काटना शुरू ही किया था कि अचानक पास से ही गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया।
करंट के जोरदार झटके से वह पेड़ से गिरकर जमीन पर आ गया। आस-पड़ोस मौजूद लोगों ने जमीन पर गिरा देख उसे तत्काल सीएचसी ले गए। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उसके परिजनों को सूचित कर मौके पर बुला लिया गया है।
करंट लगने से एक शख्स की मौत की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची थी। शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच कर जरूरी कार्रवाई होगी।
धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक-नौतनवा