*रतन गुप्ता उप संपादक
महराजगंज जिले के घुघुली क्षेत्र के भुवना से लेकर पकड़ीयार होते हुए कप्तानगंज तक जाने वाली 11 किलोमीटर लंबी सड़क जल्द चौड़ी होगी। सड़क के चौड़ीकरण के लिए प्रांतीय लोक निर्माण विभाग ने करीब 20 करोड़ रुपये की कार्ययोजना तैयार की है।
इसको अंतिम स्वीकृति के लिए इसी सप्ताह शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। सड़क चौड़ी होने से लगभग डेढ़ लाख की आबादी को आवागमन में सहूलियत मिलेगी। वर्तमान में यह सड़क 3.75 मीटर है। आने वाले दिनों में 5.50 मीटर होगी। इससे आवागमन में समस्या नहीं होगी। वाहन फर्राटा भरेंगे।
जानकारी के अनुसार, वर्तमान में जिले के घुघुली क्षेत्र के भुवना से कप्तानगंज तक यह सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। जगह-जगह गड्ढा होने की वजह से यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
इस सड़क का उपयोग क्षेत्र के लोगों के अलावा जिले से जुड़े प्रमुख स्थानों, जैसे जिला मुख्यालय व सिसवा, निचलौल और कप्तानगंज से कुशीनगर तक आवागमन होता है। प्रांतीय लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़क चौड़ीकरण परियोजना के लिए करीब 20 करोड़ रुपये का डीपीआर तैयार किया गया है। यह राशि सड़क को चौड़ा और मजबूत बनाने के साथ टिकाऊ बनाने पर खर्च की जाएगी। चौड़ीकरण के दौरान सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के साथ उसके किनारों को भी सुदृढ़ किया जाएगा।
यह सड़क घुघुली क्षेत्र को सीधे कुशीनगर जिले से जोड़ती है। इस सड़क के चौड़ीकरण के बाद सड़क से वाहनों की आवाजाही तेज और सुचारू होगी। सड़क चौड़ीकरण होने से क्षेत्र के पकड़ीयार, विशुनपुर, बिरैची, मेदनीपुर, भुवनी, कोटिया, नारायणपुर, खानपुर, भुवना, कोटवा, मंगलपुर, पटखौली, चौमुखा और बारी गांव समेत अन्य क्षेत्रों के लोगों को लाभ मिलेगा।
स्थानीय निवासी सड़क की खस्ताहाल स्थिति के कारण लंबे समय से परेशान हैं। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा हो गया है लेकिन चौड़ीकरण के बाद लोगों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव होगा। रामनरेश पांडेय ने बताया कि यह सड़क लंबे समय से जर्जर है। अब उम्मीद है कि उनकी यात्रा जल्द ही सुगम हो जाएगी। अजय कुमार मौर्य ने बताया कि इस सड़क की हालत खराब है। इससे स्कूल और अस्पताल जाना भी मुश्किल हो जाता है। चौड़ीकरण से हमारी परेशानी खत्म हो जाएगी