*रतन गुप्ता उप संपादक
महराजगंज के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने डीएम कार्यालय के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की। उसका आरोप था कि उसके खिलाफ फर्जी शिकायत की गई है और पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। युवक ने कहा कि उसकी…
महराजगंज में डीएम कार्यालय पर आत्मदाह करने पहुंचा युवक, पुलिस ने रोका
महराजगंज, डीएम कार्यालय पर सोमवार को उस समय सनसनी मच गई जब पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र का एक युवक हाथ में पेट्रोल भरा बोतल लेकर बैठ गया। कहने लगा कि उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए वह आत्मदाह करने आया है। यह देख पुलिस कर्मी युवक के पास पहुंचे। उसके हाथ से पेट्रोल भरा बोतल लेकर पूछताछ के बाद जांच-पड़ताल करने लगे। पता चला कि उसकी शिकायत पर पुरन्दरपुर पुलिस ने विपक्षी के कार्य को रोक दिया है। थाने से घर जाने के बजाय वह जिला मुख्यालय आ गया था।
माामला पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के सिसवनिया विशुन गांव का है। जिला मुख्यालय पहुंचा कमलेश नाम का युवक का कहना था कि गांव में पैतृक सम्पत्ति है। इसके तीन हिस्सेदार हैं। युवक का आरोप है कि एक हिस्सेदार जबरन जमीन पर दीवार चला लिया है। अब उसका छत लगवाने जा रहा है। शटरिंग का सामान गिरा लिया है। मना करने पर विवाद कर रहा है। बीते 24 जनवरी को आरोपित उसको मारे-पीटे भी हैं। युवक का आरोप है कि इस मामले में पुरन्दरपुर पुलिस से शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उसके खिलाफ फर्जी शिकायत कराई गई, जिसके आधार पर सुलह-समझौता कराया गया। युवक की मांग है कि जब तक जब तक भूमि का बंटवारा ना हो जाए तब तक विपक्षी द्वारा छत लगाने से रोका जाए। इस मामले में पुरन्दरपुर पुलिस का कहना है कि युवक सोमवार सुबह थाने पर आया था। उसकी शिकायत पर पुलिस कर्मियों को भेज छत लगाने के काम को रोक दिया गया है। युवक थाने से घर जाने के बजाय जिला मुख्यालय चला गया। पुलिस के मुताबिक 2015 में बंटवारा हो चुका है। पीड़ित युवक अपना मकान बनवा लिया है। दूसरा पक्ष वर्ष 2023 में ही मकान का दीवार खड़ा कराया है। अब युवक का कहना है कि उसका दीवार तोड़वा कर दरवाजे पर ट्रैक्टर आने-जाने के लिए रास्ता दिलाया जाए। कोई स्थगन आदेश भी नहीं है।
———–
एसओ पुरंदरपुर पुरुषोत्तम राव ने बताया कि काम रोकने के बाद दोनों पक्ष को थाने पर बुलाया गया है। दूसरा पक्ष आ गया है। शिकायत करने वाले कमलेश को बुलाया जा रहा है तो उसका कहना है कि वह जिला मुख्यालय गया है। मामले का विधिक प्रक्रिया के अनुसार निस्तारण कराया जाएगा।