नेपाल से सोनौली बार्डर आ रहा कार में 410 किलो गांजा बरामद


*रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल पुलिस ने धरान उपमहानगरीय शहर-6 के पनमारा जंगल में सड़क पर रुकी एक कार से गांजा बरामद किया।जो सोनौली बार्डर की तरफ आने वाला था उसके पहले पकड़ा गया कार

 

नेपाल पुलिस ने नेपाल के धरान में खड़ी एक कार से 410 किलोग्राम गांजा जब्त किया है।

पुलिस ने धरान उपमहानगरीय शहर-6 के पनमारा जंगल में सड़क पर रुकी एक कार से मगाजा बरामद किया।

क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय, धरान से तैनात पुलिस ने स्थान पर खड़ी एक कार (बा 15 चा 7633) की तलाशी ली और उसमें से भारी मात्रा में गाजा बरामद कर उसे जब्त कर लिया।
इसी तरह, पुलिस ने सोमवार शाम नेपाल के सुनसरी के हरिनगर ग्रामीण नगरपालिका-6 के बांसबाड़ी से करीब 19 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया।

नेपाल में जगह जगह गांजा बरामद हो रहै गाजे को भारत में भेजने में लगे हैं तस्कर भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रो में भारी संख्या में तस्कर गांजा ,चरस भेजने में लगे हैं ।

Leave a Reply