*रतन गुप्ता उप संपादक
नेपाल और भारत में आपराधिक गतिविधियों में शामिल एक गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक भारतीय भी शामिल है।
गिरफ्तार किए गए लोगों में सिराहा के सुखीपुर नगर पालिका-8 निवासी 45 वर्षीय इंद्र नारायण चौधरी उर्फ इंदल, लाहान नगर पालिका-4 निवासी 31 वर्षीय देव कुमार उर्फ भैरव, लाहान नगर पालिका-4 निवासी 41 वर्षीय दिनेश विश्वकर्मा और पश्चिम बंगाल के हुगली ग्राम पंचायत के भगवतीपुर-7 निवासी भारतीय नागरिक मेहराज मंडल उर्फ निरोज शामिल हैं।
जिला पुलिस कार्यालय, सिराहा के प्रवक्ता डीएसपी बीरेंद्र कुमार पासवान ने बताया कि मंगलवार को एक गोपनीय सूचना के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया कि वे लहान बाजार, लहान नगरपालिका-7 में विकास ट्रेडर्स (सोने और चांदी की दुकान) को लूटने की योजना बना रहे थे।
डीएसपी पासवान ने बताया कि सिराहा जिला अदालत ने उनकी रिमांड बढ़ा दी है तथा आवश्यक जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोग नेपाल और भारत में डकैती, अपहरण और डरा-धमकाकर जबरन वसूली जैसी आपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं। नेपाल पुलिस ने बताया कि भारतीय पुलिस ने भी इसी समूह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।