*रतन गुप्ता उप संपादक
महराजगंज। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनरा निवासी एक व्यक्ति से जमीन बेचने के नाम पर 8.90 लाख की ठगी कर ली गई। न्यायालय के आदेश पर बृहस्पतिवार को पुलिस ने एक नामजद सहित पांच लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया।
सोनरा निवासी सुरेंद्र प्रसाद ने न्यायालय में दाखिल में वाद में बताया कि वह वर्तमान में शास्त्रीनगर मोहल्ला में सब्जी मंडी के पीछे मकान बनवाकर परिवार के साथ रहता है। उनका सोनरा गांव भी आना जाना लगा रहता है। उनका शेषनाथ गुप्ता निवासी पटेलनगर मोहल्ला (चिउरहा) से बीते कई वर्षों से पारिवारिक संबंध है। इसी बीच 10 जनवरी 2019 को शेषनाथ ने उनसे अपनी जमीन बेचने की चर्चा की। ऐसे में वह काफी सोच विचार कर जमीन खरीदने के लिए तैयार हो गए।
उसके बाद उन्होंने शेषनाथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा के चेक के माध्यम से 23 जनवरी 2019 को 3,00,000, फिर 7 फरवरी 2019 को 50,000 उसके बाद 7 मार्च 2019 को 10,000 जबकि 7 मई 2019 को 1,00,000 सहित कुल 4,60,000 रुपये दे दिए। उसके बाद जमीन रजिस्ट्री करने के लिए अनुरोध करने लगे। इस दौरान शेषनाथ ने बेटी की शादी ढूंढने की बात कहकर जमीन रजिस्ट्री करने से इंकार करने लगा।
काफी प्रयास के बाद शेषनाथ ने कहा कि बेटी की शादी जनवरी 2024 के अंतिम सप्ताह में तय हो गई है। शादी में आप मुझे कुछ धनराशि और दे दीजिए। ताकि शादी आराम से निपट जाए। फिर मैं जमीन आपको रजिस्ट्री कर दूंगा। ऐसे में वह विश्वास कर पुनः शेषनाथ को उक्त बैंक खाते के माध्यम से दो किस्तों में 4,30,000 रुपये दे दिए। ऐसे में शेषनाथ ने जमीन की रजिस्ट्री करने के लिए उनसे कुल 8,90,000 रुपये ले ली। तय तिथि पर शेषनाथ की बेटी की शादी भी संपन्न हो गई।
उसके बाद जमीनी रजिस्ट्री की चर्चा की तो शेषनाथ हीलाहवाली करने लगा। उसके बाद वह शेषनाथ की बातों से तंग आकर दी गई रकम को वापस करने की मांग करने लगे। आरोपी आज-कल करता रहा। जब उन्होंने रकम के लिए दबाव बनाया तो शेषनाथ कुछ सहयोगियों के साथ उन्हें धमकी देने लगा।
सदर कोतवाली थाना प्रभारी सत्येंद्र राय के अनुसार, मामले में न्यायालय के आदेश पर आरोपी शेषनाथ गुप्ता सहित पांच लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच पड़ताल की शुरू कर दी गई है