*रतन गुप्ता उप संपादक
महराजगंज के सिसवा ब्लॉक के लक्ष्मीपुर कोर्ट स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषाहार वितरण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। केंद्र पर लाभार्थियों को राशन दिया जा रहा था, लेकिन उसमें निर्धारित खाद्य सामग्री पूरी नहीं थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लाभार्थियों को मिलने वाला रिफाइंड तेल और दाल वितरित नहीं की गई, जिससे वे नाराज हो गए और विरोध जताते हुए अधूरे राशन को वापस कर दिया।
ग्राम प्रधान पति रामसुधारे ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों की नियमित जांच न होने के कारण इस तरह की मनमानी हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार द्वारा शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों के लिए निशुल्क पोषाहार योजना चलाई जा रही है, लेकिन सही ढंग से इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस लापरवाही पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी