Breaking News

ऋषिकेश में डॉ रमेश चंद्रा योग शिरोमणि सम्मान से सम्मानित

*सही जीवन शैली और योग द्वारा थायराइड का निदान*

बस्ती। उत्तराखंड ऋषिकेश के स्वामी नारायण आश्रम में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ हॉलिस्टिक हेल्थ द्वारा आयोजित इंटरनेशनल सेमिनार में प्रयागराज उत्तर प्रदेश के विगत चार दशक से आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा में कार्य कर रहे मशहूर चिकित्सक विश्व संवाद परिषद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रमेश चंद्रा जी को योग एवं जीवन शैली द्वारा थायराइड रोग के निदान पर अपना व्याख्यान देने के लिए उन्हें विख्यात प्राकृतिक चिकित्सक डॉ विश्वरूप राय चौधरी जी और आश्रम के स्वामी जी ने संस्था के स्मृति चिन्ह एवं योग शिरोमणि में सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में यह बताया यदि मनुष्य अपने खान-पान पर नियंत्रण करते हुए नियमित दिनचर्या का पालन करें और नियमित योग प्राणायाम करें तो उसको थायराइड रोग कभी नहीं हो सकता।

 


यह रोग हमारे खराब जीवन शैली की वजह से होता है जिसमें ज्यादातर महिलाएं इस रोग से पीड़ित है। इस इंटरनेशनल सेमिनार में विश्व विख्यात डॉ विश्वरूप राय चौधरी जी ने बिना किसी दवा के अपने आप को स्वस्थ रखने के टिप्स बताएं और भी कई देशों से आए हुए लोगों ने अपने व्याख्यान दिए जो बहुत ही सराहनीय रहा। जिसमें बांग्लादेश ढाका से आए हुए योगी ढाका राम जी, डॉ डबास जी, डॉ सत्येंद्र मिश्रा, वियतनाम से आए हुए चिहुइंग, डॉ शिवम् मिश्रा, श्रीमती सरस्वती काला, डॉ संजय सिंह आदि लोगों ने अपने-अपने अलग-अलग रोगों पर व्याख्यान दिए।
यह आयोजन संस्था के चेयरमैन डॉ विनोद कश्यप जी ने किया जो एक शानदार व्यक्तित्व के धनी है, और हमेशा समाज के लिए सोचते हैं। उनके द्वारा यह आयोजित सेमिनार बहुत ही सराहनी रहा और लोगों ने इसको बहुत सराहा। सभी आए हुए प्रतिनिधियों को नई-नई चिकित्सा विद्या का ज्ञान अर्जन किया। इस सेमिनार में लगभग 300 लोग देश-विदेश से आए तथा सभी प्रतिनिधियों की सामूहिक फोटोग्राफी के साथ सर्टिफिकेट भी प्रदान कर विशिष्ट लोगों ने बधाई दी।

Leave a Reply