Breaking News

दिल्ली का CM कौन..? कल विधायक दल की बैठक में भाजपा करेगी फैसला


*रतन गुप्ता उप संपादक

दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर सस्पेंस जल्द ही खत्म होने वाला है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विधायक दल की बैठक कल दोपहर आयोजित की जाएगी, जिसमें नेता सदन का चुनाव किया जाएगा और दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री का नाम तय होगा। सूत्रों के मुताबिक, नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 19 या 20 फरवरी को हो सकता है। इससे पहले बीजेपी के 48 विधायकों में से 15 नामों को छांटा गया है, जिनमें से 9 नाम शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे। इन्हीं में से मुख्यमंत्री, मंत्री और विधानसभा स्पीकर का नाम तय किया जाएगा।

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर अभी अटकलें तेज हैं। संभावित नामों में रेखा गुप्ता, प्रवेश वर्मा, मोहन सिंह बिष्ट, विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, आशीष सूद, शिखा राय और पवन शर्मा का नाम चर्चा में है। हालांकि, यह केवल कयास हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह की ओर से कोई बड़ा सरप्राइज़ भी दिया जा सकता है, जैसा कि राजस्थान और मध्यप्रदेश में हुआ था।

इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने दो-तिहाई बहुमत के साथ बड़ी जीत दर्ज की। आम आदमी पार्टी (AAP) एक दशक बाद सत्ता से बाहर हो गई, और अब सबकी नजर इस बात पर है कि बीजेपी का नया मुख्यमंत्री कौन होगा? दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि आम आदमी पार्टी सिर्फ 22 सीटों पर सिमट गई। कांग्रेस की स्थिति इस बार भी दयनीय रही और वह लगातार तीसरी बार ‘जीरो’ पर सिमट गई।

गौरतलब है कि बीजेपी ने दिल्ली में आखिरी बार 1993 में सरकार बनाई थी, जिसके बाद पार्टी ने लगभग 27 साल का वनवास झेला। अब इतने लंबे इंतजार के बाद बीजेपी की वापसी हुई है और पार्टी एक नए चेहरे के साथ दिल्ली की कमान संभालने जा रही है। बीजेपी ने इस चुनाव में बिना मुख्यमंत्री चेहरे के चुनाव लड़ा और शानदार जीत दर्ज की। अब पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का फैसला जल्द ही लिया जाएगा।

इस बैठक में क्या निर्णय होगा और दिल्ली को नया मुख्यमंत्री कौन मिलेगा, इस पर राजनीतिक गलियारों में चर्चा जोरों पर है। कल के दिन इस सस्पेंस से पर्दा उठ जाएगा और दिल्ली को नया नेतृत्व मिल जाएगा

Leave a Reply