Breaking News

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की दुखद मौत, कई जख्मी


रतन गुप्ता उप संपादक 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुए दर्दनाक हादसे में 18 यात्रियों की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर हुआ, जहां प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा थी। अधिकारियों के मुताबिक, यात्रियों की संख्या प्लेटफॉर्म की क्षमता से कहीं अधिक थी, जिसके कारण वहां अराजक स्थिति बन गई और भगदड़ मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्टेशन पर भीड़ इतनी अधिक हो गई कि लोग एक-दूसरे को धक्का देने लगे। इस दौरान, कुछ यात्री दम घुटने के कारण बेहोश होकर गिरने लगे और भगदड़ मच गई। फुटओवर ब्रिज से 14 और 15 नंबर प्लेटफॉर्म पर उतर रहे यात्रियों में से एक के फिसलकर गिरने के कारण पीछे आ रहे कई यात्री भी गिर पड़े, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। रेलवे पुलिस उपायुक्त (DCP रेलवे) ने बताया कि स्टेशन पर पहले से ही यात्री बड़ी संख्या में मौजूद थे, जब प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन के प्रस्थान की घोषणा हुई। इसके अलावा, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस की देरी की वजह से प्लेटफॉर्म नंबर 12, 13 और 14 पर भी यात्रियों की भीड़ जमा हो गई थी।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, भगदड़ रात करीब 9:55 बजे शुरू हुई। मगध एक्सप्रेस (पटना जाने वाली) प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर और उत्तर संपर्क क्रांति (जम्मू जाने वाली) प्लेटफॉर्म नंबर 15 पर खड़ी थी, जिससे इन दोनों प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की संख्या पहले से ही अधिक थी। इस हादसे में कई परिवार बिछड़ गए। बिहार के छपरा के रहने वाले एक यात्री ने बताया, “हम ग्रुप में थे, लेकिन अचानक भगदड़ मच गई। मेरी मां मेरे साथ थीं, लेकिन धक्का-मुक्की में वह गिर गईं और मेरी आंखों के सामने ही दम तोड़ दिया। डॉक्टर ने पुष्टि कर दी है कि अब वह इस दुनिया में नहीं रहीं।”

इस घटना में मारे गए 18 यात्रियों में 9 महिलाएं, 4 पुरुष और 5 बच्चे शामिल हैं। घटना की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति बनाई गई है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) हिमांशु शेखर ने कहा कि रेलवे ने किसी भी ट्रेन को रद्द नहीं किया था, न ही किसी ट्रेन का समय बदला गया था, बल्कि प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें चलाई गई थीं। उन्होंने कहा, “रेलवे स्टेशन पर सामान्य भीड़ थी, लेकिन अचानक हुए हादसे ने स्थिति को भयावह बना दिया।”

रेलवे के अनुसार, फुटओवर ब्रिज पर एक यात्री के गिरने से पीछे आने वाले यात्रियों की लय बिगड़ गई, जिससे भगदड़ की स्थिति बनी। रेलवे प्रशासन का कहना है कि स्टेशन पर अब हालात सामान्य हैं, ट्रेनें सुचारु रूप से चल रही हैं और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।

Leave a Reply