*रतन गुप्ता उप संपादक
परतावल, नगर पंचायत परतावल के चेयरमैन प्रतिनिधि व उनके पूर्व समर्थक
चेयरमैन प्रतिनिधि व पूर्व समर्थक में कहासुनी से हड़कंप
परतावल, नगर पंचायत परतावल के चेयरमैन प्रतिनिधि व उनके पूर्व समर्थक के बीच रविवार को कहासुनी का मामला सामने आया है। इस मामले में मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्ष को अलग-अलग पूछताछ के लिए श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष व परतावल चौकी प्रभारी के पास चौकी पर ले गई। विवाद की इस घटना से परतावल में हड़कंप है।
नगर पंचायत परतावल के चेयरमैन प्रतिनिधि व उनके एक पूर्व समर्थक के बीच सोशल मीडिया पर एक वार्ड में विकास कार्य न होने के संबंध में अपलोड पोस्ट को लेकर विवाद की खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि इसी को लेकर पूछताछ के दौरान कहासुनी शुरू हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्ष को अलग किया।
घटना की सूचना मिलते ही परतावल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। मामला शांत कराने के बाद पूछताछ के लिए दोनों पक्ष को श्यामदेउरवा थाना व परतावल चौकी ले गई। देर रात तक दोनों पक्ष में आपसी सुलह-समझौते की बात चल रही थी। इस मामले में श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष के बीच कहासुनी की बात सामने आ रही है। मामले में पूछताछ की जा रही है। तहरीर के आधार कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।