रतन गुप्ता उप संपादक
श्री चित्रगुप्त सभा नौतनवां के मुख्य संरक्षक श्री योगेन्द्र श्रीवास्तव ने 22फरवरी को अपने स्वास्थ कारणों से मुख्य संरक्षक पद का निर्वहन करने में असमर्थता व्यक्त करते हुए संरक्षक मंडल के सदस्य बृजेन्द्र श्रीवास्तव को कार्यवाहक मुख्य संरक्षक के पद पर नियुक्त किया है एवं अपने मुख्य संरक्षक पद से त्याग पत्र दे दिया, अपने त्यागपत्र में उन्होंने बृजेन्द्र श्रीवास्तव को कायस्थ समाज व मंदिर के सुचारू व्यवस्था एवं अग्रिम कार्यवाही हेतु 11 सदस्यी संरक्षक बैठक बुलाने/चुनाव कराने के लिए मुख्य संरक्षक के रूप में अधिकृत किया।
बृजेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि समाज के अग्रिम कार्यवाही हेतु 11 सदस्यी संरक्षक मंडल की बैठक रविवार 2 मार्च को 11बजे दिन में श्री चित्रगुप्त मंदिर नौतनवां में बुलाई गई है ।
बृजेन्द्र श्रीवास्तव को मुख्य संरक्षक(कार्यवाहक) बनाए जाने पर सामाजिक राजनैतिक एवं कायस्थ समाज के तमाम प्रतिष्ठित लोगों ने बधाई दिया, जिसमे प्रमुख रूप से कायस्थ समाज के योगेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव एडवोकेट , संजय श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव एडवोकेट, अशोक श्रीवास्तव , रमेश श्रीवास्तव, केशव श्रीवास्तव, राधेमोहन लाल, ओमप्रकाश लाल , राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, अरविंद श्रीवास्तव, शनि श्रीवास्तव, बंटी श्रीवास्तव,अमित श्रीवास्तव,पीयूष श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव adv., मनीष चित्रांश, दिलीप श्रीवास्तव, रामरतन लाल आदि तमाम प्रतिष्ठित लोगों ने बधाई दिया।