नेपाल में भूकंप से बचने के लिए काठमांडू में भागते समय 5 लोग घायल

*रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल की राजधानी काठमांडू में आज सुबह सिंधुपालचौक के भैरवकुंडा के निकट आए 6.1 तीव्रता के भूकंप के दौरान भागते समय 5लोग घायल हो गए।

काठमांडू घाटी पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शेखर खनल ने बताया कि बानेश्वर की ओर भागते समय 5 लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान उदयपुर के त्रियुगा के मूल निवासी शांतिनगर निवासी प्रशांत थिलिंग और नवलपरासी के मध्यबिंदु के मूल निवासी बानेश्वर निवासी हरि गैरे के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि थिलिंग भागते समय सड़क किनारे गिरने से घायल हो गई, जबकि गैरे हॉस्टल से भागते समय घायल हो गई। भूकंप आज ​​सुबह 2:51 बजे आया।

नेपाल पुलिस के प्रवक्ता और पुलिस उप महानिरीक्षक दिनेश कुमार आचार्य ने कहा कि हालांकि पूर्वी नेपाल के कुछ जिलों में छोटे-मोटे मकान नष्ट होने और कुछ लोगों के मामूली रूप से घायल होने की खबरें हैं, लेकिन कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है।

Leave a Reply