रतन गुप्ता उप संपादक
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने होटल, मिठाई की दुकानों और मैदा कंपनियों की जांच की। 7 किलो बर्फी…
*खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने 7 किलो बर्फी नष्ट किया*
महराजगंज, होली पर्व पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त डॉ. टीआर रावत के निर्देश पर टीम की जांच तेज हो गई है। लोगों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने को लेकर निरीक्षण जारी है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी केके उपाध्याय के नेतृत्व विभागीय टीम ने नौतनवा और फरेन्दा में पहुंच कर होटल, मैदा कंपनी, मिठाई की दुकानों की जांच की।
जांच के दौरान विभागीय टीम ने 7 किलो ग्राम बर्फी को नष्ट कर दिया। इसके बाद विभागीय टीम द्वारा कुल 10 नमूने संग्रहित कर जांच के लिए भेजे गए। सहायक आयुक्त डॉ. टीआर रावत ने बताया कि होली में किसी भी प्रकार की मिलावटी वस्तुओं की बिक्री पर रोक लगाने के लिए जिम्मेदारों द्वारा लगातार निरीक्षण किए जा रहे हैं। सूजी, मैदा, खोया, पनीर, मिठाई आदि वस्तुओं में मिलावट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निरीक्षण टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रंजनी मौर्या, अंकित सिंह, रंजन श्रीवास्तव शामिल रहे।