सदन में उठाएंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय का मुद्दा


रतन गुप्ता उप संपादक 

महराजगंज। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कलक्ट्रेट परिसर में आंगनबाड़ी कर्मचारी और सहायिका एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष छाया भारती की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर समस्याओं पर चर्चा की गई। विधायक ने सदन में कार्यकर्ताओं का मुद्दा उठाने का आश्वासन दिया।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि समूचे विश्व में आज महिला सम्मान की वकालत की जा रही है। कार्यक्रम हो रहे हैं, लेकिन सभी तरह की सरकारी योजनाओं में शामिल आंगनबाड़ी और सहायिका को सीमित मानदेय देकर उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।

केंद्र राज्य सरकार इस महंगाई में सिर्फ 6 हजार मानदेय दे रही है, यह उचित नहीं है। कार्यक्रम में फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी ने भी सहभागिता की। उन्होंने कहा कि वह सीमित मानदेय का मुद्दा सदन में उठाकर इसमें वृद्धि कराने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को संबोधित मांगपत्र जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपकर राज्य कर्मचारी का दर्जा देने सहित अन्य मांग की गई। इस मौके पर मीना, प्रमिला, जावित्री, राधिका, शोभा, आयशा, राजमति मौजूद रहीं

Leave a Reply