अवैध तरीके से भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक, गिरफ्तार


रतन गुप्ता उप संपादक

महाराजगंज: एजेंसी को सूचना मिली कि नेपाल राष्ट्र से एक संदिग्ध शख्स भारत में अवैध तरीके से घुसपैठ करने के शिकार में है। उसके बाद उन्होंने तत्काल टीम का गठन कर बार्डर के पिलर संख्या 501/6 से सटे मटरा गांव के पगडंडी रास्ते के पास पहुंच गए। इसी बीच देखा गया की एक संदिग्ध शख्स नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहा था जिसे घेराबंदी कर रोक लिया गया। इस दौरान शख्स टीम को देख घबरा गया।

थाना क्षेत्र के भारत नेपाल बार्डर पर सोमवार देर रात में एसएसबी टीम ने मुखबिर की सूचना पर अवैध तरीके से भारत में घुसपैठ कर रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एसएसबी टीम ने गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक से पूछताछ करने के बाद पुलिस को तहरीर दी। मंगलवार को पुलिस ने एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक की तहरीर पर बांग्लादेशी नागरिक के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

झुलनीपुर एसएसबी बीओपी में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर तैनात गणेश चन्द्र दास निवासी रहंगाजान थाना हेलन, राज्य असम ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि सोमवार रात में मुखबिर से सूचना मिली की नेपाल राष्ट्र से एक संदिग्ध शख्स भारत में अवैध तरीके से घुसपैठ करने के शिकार में है।

उसके बाद उन्होंने तत्काल टीम का गठन कर बार्डर के पिलर संख्या 501/6 से सटे मटरा गांव के पगडंडी रास्ते के पास पहुंच गए। इसी बीच देखा गया की एक संदिग्ध शख्स नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहा था जिसे घेराबंदी कर रोक लिया गया। इस दौरान शख्स टीम को देख घबरा गया।

टीम ने शख्स से पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम सैफुल इस्लाम (35) निवासी दुपूरिया पोस्ट धंसिल थाना जिनाइकटी राज्य माएमनसिंह राष्ट्र बांग्लादेश बताया। गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक की तलाशी लेने पर उसके पास से नागरिकला, पासपोर्ट एवं बांग्लादेशी पहचान पत्र से संबंधित कोई भी साक्ष्य बरामद नहीं हुए है।

हालांकि गिरफ्तार शख्स बांग्लादेशी भाषा स्पष्ट शब्दों में बोल रहा था। वही हिंदी भाषा को समझने एवं बोलने में भी सक्षम था। भारत में प्रवेश करने का करण पूछा गया तो उसने सही से जवाब नहीं दे सका।

थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव कन्नौजिया के अनुसार, आरोपी सैफुल इस्लाम निवासी दुपूरिया पोस्ट धंसिल थाना जिनाइकटी राज्य माएमनसिंह राष्ट्र बांग्लादेश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply