रतन गुप्ता उप संपादक
नौतनवा रेलवे स्टेशन से सुबह 6.05 पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन
समय से नहीं खुलता है टिकट काउंटर, सांसत में रेल यात्री
नौतनवा रेलवे स्टेशन से सुबह 6.05 पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंच रहे यात्रियों को काफी जोखिम उठाना पड़ रहा है। आरक्षण केंद्र में बनाए गए दो काउंटर में सिर्फ एक खिड़की चलती है। वह भी ट्रेन आने से कुछ ही मिनट पहले खोली जाती है। इससे अधिकतर यात्री ट्रेन पकड़ने के चक्कर में भागते नजर आते हैं। ट्रेन मिलती भी है तो बिना टिकट के यात्रा करने पर विवश हो जाते हैं।
इस पैसेंजर ट्रेन से ग्रामीण क्षेत्रों व नेपाल से लोग अपने आवश्यक कार्यों, दवा और व्यपारिक जरूरतों के लिए बड़ी संख्या में गोरखपुर जाते हैं। बड़ी संख्या में लोग गोरखपुर से ट्रेन पड़कर दूसरे शहर जाने के लिए भी इस ट्रेन से यात्रा करते हैं। ट्रेन से यात्रा के लिए पहुंचे जनार्दन वर्मा, अजय, तजेंद्र पाल, विजय श्रीवास्तव, जावेद अहमद आदि ने बताया कि 5.40 बजे तक टिकट काउंटर पर कोई भी टिकट काटने वाला मौजूद नहीं था। जबकि टिकट खिड़की के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ लग चुकी थी। टिकट काउंटर 5.40 बजे पर यदि खोल भी दिया गया तो इतनी बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए यात्रियों को टिकट दे पाना संभव नहीं है। मजबूरन बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन छोड़ दे रहे हैं या जोखिम लेकर बिना टिकट के यात्रा करने को बेवश हो जा रहे हैं।
इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक जफरे आलम ने बताया कि टिकट काउंटर पर प्राइवेट कर्मचारी है। यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए उसे चेतावनी दी गई है। अगर दोबारा इस तरह का मामला सामने आया तो कड़ी विभागीय कार्रवाई होगी।