नेपाल सरकार नेपाल में यौन व्यवसाय का कारोबार चलाएगी…सांसद दीपक सिंह ने किया प्रश्न

रतन गुप्ता उप संपादक 

नेपाल की राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी (राप्रपा)के सांसद दीपक सिंह ने प्रश्न किया है कि क्या अब वो दिन आ रहा है जब सरकार नेपाल में यौन व्यवसाय का कारोबार चलाएगी ? सोमवार (चैत ४) प्रतिनिधिसभा की बैठक में उन्होंने रविवार के दिन नेपाली कांग्रेस के प्रमुख सचेतक श्याम घिमिरे द्वारा रखे गए प्रस्ताव प्रति आपत्ति जताते हुए प्रश्न किया है ।

उन्होंने कहा कि – देश के आर्थिक विकास के लिए पर्यटकों को लाने के लिए, और ज्यादा खर्च करने के लिए पर्यटकों के लिए यौन परमिट लाइसेंस लाना चाहिए । एक जिम्मेदार सरकार के माननीय इस तरह की बात करते हैं । उन्होंने कहा कि – क्या अब ये दिन आ गया है कि ये व्यवसाय, वेश्यालय, कोठी का कारोबार सरकार चलाएगी ?
उन्होंने नेपाल को देवभूमि बताया और कहा – “ये देश देवों की भूमि है, माता सीता और भृकुटी की है । ये देवियों की पूजन भूमि है । ये देश बुद्ध की भूमि है । क्या इसी दिन के लिए गणतंत्र लाया गया है ? क्या इसी दिन के लिए हमने राजा को उखाड़ फेंका ?”
रविवार (चैत ३) प्रतिनिधि सभा की बैठक में घिमिरे ने कहा था कि –पर्यटकाें देश में आने के लिए नेपाल में यौन व्यवसाय खुला कर देना चाहिए

Leave a Reply