भारत नेपाल बार्डर के तरफ जा रही गाजे की खेप नेपाल में 103 किलो गांजा सहित ट्रक जब्त


रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल में सशस्त्र पुलिस ने रामनगर, पचरौता नगर पालिका-3, बारा से लगभग 103 किलोग्राम गांजा ले जा रहे एक ट्रक को जब्त किया है।

गश्त पर सशस्त्र पुलिस अधिकारियों की एक टीम। ट्रक संख्या 8 खा 9027 की जांच के दौरान गांजा की यह मात्रा पाई गई।

सशस्त्र पुलिस बल ने बताया है कि विशेष सूचना के आधार पर सीमा चौकी बेनौली से तैनात सुरक्षा बलों ने जब रामनगर से कोतवाली की ओर जा रहे एक ट्रक की जांच की तो उन्हें ट्रक के यात्री सीट बर्नर के अंदर और ट्रक के बोनट पर छिपाकर रखा गया गांजा मिला।

जब्त गांजा और ट्रक को आगे की जांच और कार्रवाई के लिए संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया गया है।नेपाल से लगातार गांजा चरस की खेप विभिन्न बार्डरो से भारत जा रही है ।

Leave a Reply