भारत नेपाल बार्डर से हुंडी कारोबार में संलिप्त दो व्यक्ति गिरफ्तार


रतन गुप्ता उप संपादक

भारतीय सीमा क्षेत्र से लेकर पड़ोसी राष्ट्र नेपाल तक हुंडी कारोबार में संलिप्त दो युवकों को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से 12 लाख रुपये नेपाली मुद्रा और भारतीय नंबर प्लेट की दो बाइक बरामद हुई हैं।

नेपाल पुलिस के मुताबिक, नेपाल नवलपरासी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के रामग्राम नगर पालिका-वार्ड संख्या पांच बाईपास के समीप से भारतीय नंबर प्लेट की दो बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर तलाशी ली तो उनके कब्जे से 12 लाख रुपये नेपाली करेंसी बरामद हुई। नोटों की गिनती करने पर एक-एक हजार की पांच सौ नोट और पांच सौ के चौदह सौ नोट सहित भारतीय नंबर प्लेट की बाइक को कब्जे में ले लिया।

पूछताछ में युवकों की पहचान शिवेंद्र प्रसाद निवासी प्रतापपुर गांव पालिका वार्ड संख्या 8 और सुख सागर यादव निवासी भख्सीपुर जिला नवलपरासी राष्ट्र नेपाल के रूप में हुई है। प्रहरी निरीक्षक/सूचना अधिकारी नारायण थापा ने बताया की हुंडी लेनदेन से संबंधित दो व्यक्ति को 12 लाख नेपाल मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया गया है

Leave a Reply