रतन गुप्ता उप संपादक
उ.प्र चैलेंजर्स ट्राफी में नौतनवां नगर के शाबी जाफ़री का हुआ चयन ये महाराजगंज क्षेत्र से खेलने वाले पहले खिलाड़ी होंगे।उत्तर प्रदेश वेटरन क्रिकेट एशोसिएशन के तत्वावधान मे होने वाले उत्तर प्रदेश चैलेंजर्स ट्राफी 2025 के लिए पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर गोपाल शर्मा की अध्यक्षता वाली चयन समिति द्वारा शाबी ज़फ़री का चयन हुआ है।यह आयोजन द स्पोर्ट्स हब (TSH) स्टेडियम कानपुर मे दिनांक 12 और 13 अप्रैल को किया जायेगा। जिसमे पूर्व रणजी ट्राफी प्लेयर्स प्रतिभाग करेंगे । शाबी जाफ़री का चयन होने एवं नौतनवां नगर का प्रदेश में गौरव बढ़ाने पर आज़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ.प्र प्रदेश के नौतनवां नगर अध्यक्ष श्री संतोष जैसवाल के नेतृत्व में प्रमुख रूप से बृजेन्द्र श्रीवास्तव,गौतम जोशी, विंध्याचल अग्रहरि, हरिशंकर जायसवाल, अमरिंदर सिंह, रवि मद्धेशिया, बबलू लारी, वहाब, वसीम, रंगीला आदि व्यापार मंडल के साथियों ने फूल माला पहनाकर सम्मानित किए।