रतन गुप्ता उप संपादक
नेपाल में तीनकुने में हिंसात्मक प्रदर्शन करने वाले समूहों ने त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रीय विमानस्थल क्षेत्र में भी आग लगाई है । शुक्रवार त्रिभुवन विमानस्थल के मूल गेट से सिनामंगल जाने वाले रास्ते में आग लगाई है । विमानस्थल कार्यालय के प्रवक्ता रिञ्जी शेर्पा के अनुसार बार में लगाई गई आग को नियन्त्रण में ले लिया गया है ।
तार गढ़े हुए इलाके में आग लगाई गई थी । विमानस्थल के ही दमकल का प्रयोग कर आग बुझाई गई है