*रतन गुप्ता उप संपादक
नेपाल में राजावादी समूह द्वारा किए गए प्रदर्शन में पुलिस सहित २२ लोग घायल हुए हैं ।
पुलिस द्वारा उपलब्ध कराए गए अभी तक के विवरण अनुसार घायल होने वालों की संख्या २२ पहुँच गई है । जिसमें सुरक्षाकर्मी और प्रदर्शनकारी दोनों तरफ के लोग हैं ।
प्रदर्शन में काठमांडू गुहेश्वर के ४३ वर्षीय राजु श्रेष्ठ, करिना साही, पुष्कलराज जोशी, राजेश श्रेष्ठ, बद्री वन, सुमन गुरुङ, निराजन बम, ओमबहादुर श्रेष्ठ, माधव कडेल, शंकर तिवारी, निखिल कार्की, कुमार जंग राना, उद्धव श्रेष्ठ, विकासकुमार गौतम, रोजन पहरी, सुजन थापा, सन्तोष बोहोरा, विकास संगौला, रुद्र कार्की, विशाल निरौला, मनी सिंखडा घायल हुए हैं ।
इसी तरह सशस्त्र पुलिस के वरिष्ठ हवलदार चन्द्र बुढा भी घायल हुए हैं । राजावादी प्रदर्शन उग्र होने के बाद तोड़फोड़ और आग लगाने की घटना भी हुई है । सुरक्षाकर्मी पर भी आक्रमण हुए