Breaking News

मशहूर डान्सर नोरा फतेही आज काठमांडू में

*रतन गुप्ता उप संपादक 

बॉलीवुड की चर्चित नायिका तथा नृत्यांगना नोरा फतेही आज काठमांडू के हायात ग्राउन्ड, बौद्ध में आयोजित ‘नोरा फतेही लाइव इन नेपाल’ चैरिटी कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने वाली हैं ।
आज दोपहर तीन बजे होने जा रहे इस कार्यक्रम में वल्र्डवाइड फिल्म्स नेटवर्क प्रा.लि. और ह्यूमन रिस्पेक्ट नेपाल के सहकार्य में आयोजित करने जा रहा है । इसका मुख्य उद्देश्य विपन्न बालबालिका की शिक्षा में सहयोग पहुँचाना है ।
नोरा जो ‘दिलबर दिलबर’ और ‘ओ साकी साकी’ जैसे हिट गीतों में अपनी नृत्य के लिए प्रसिद्ध हैं । इस अवसर में नोरा अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन प्रदान करेंगी, साथ ही सामाजिक कार्य में योगदान भी करेंगी ।
कार्यक्रम में मुम्बई से २० से भी ज्यादा नृत्य कलाकार आए हैं । उनके साथ नेपाल के चर्चित कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे । नोरा ने नेपाल की सांस्कृतिक सम्पदा प्रति उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि वो काठमांडू के ऐतिहासिक स्थलों के अवलोकन करने की योजना बना रही हैं

Leave a Reply