Breaking News

महराजगंज में बैठक में सपाइयों ने 2027 चुनाव के लिए भरी हुंकार

*रतन गुप्ता उप संपादक

बैठक में सपाइयों ने 2027 चुनाव के लिए भरी हुंकार
नौतनवा ब्लाक के सेमरतर चौराहे पर एक मैरेज हाल में विधान सभा अध्यक्ष विक्रम यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की समीक्षा बैठक की गई। मुख्य अतिथि नौतनवा विधान सभा प्रभारी बेचूलाल चौधरी रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव मौजूद रहे। इस दौरान 2027 चुनाव के लिए हुंकार भरी गई। संचालन जिला उपाध्यक्ष राजू दूबे ने किया। समीक्षा बैठक में विधान सभा स्तर से लेकर बूथ स्तर तक चर्चा की गई। आगामी 2027 के चुनाव को फतह करने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करे।

इसके साथ ही अपने बूथ को मजबूत करें, जिससे 2027 के चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बने। यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी ने पीडीए की नीव डाली है जो आने वाले समय में सरकार बनाने में अहम भूमिका का निर्वाह करेगी। इस दौरान राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी बैजू यादव, जिला सचिव रामअशीष यादव, अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय सचिव भोला चौधरी, अमित यादव, रंजीत यादव, बाबूलाल यादव, पुरूषोत्तम, जनार्दन पासवान, रघुबर यादव, रामसिंह, अनिल पाठक, रामकिशोर पासवान, कमलेश पासवान सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply