*रतन गुप्ता उप संपादक
महराजगंज में ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं। कोल्हुई थाना क्षेत्र के परमेशरापुर गांव में पुलिस और एसएसबी ने चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया। ग्रामीणों से अवैध गतिविधियों की…
बॉर्डर के गांवों मं चौपाल लगा पुलिस ने किया जागरूक
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे भारत में आंतकी साजिश को नाकाम करने के लिए सुरक्षा एजेंसिया पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं। नेपाल बॉर्डर पर स्थित कोल्हुई थाना क्षेत्र के परमेशरापुर गांव में थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह व चौकी इंचार्ज संजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने चौपाल लगाई। गांव में चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान आम जनमानस को सुरक्षा का अहसास कराया गया। साथ ही ग्रामीणों से अवैध गतिविधियों पर विशेष निगरानी और पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई है। घुसपैठ के खतरे को लेकर लोगों को जागरूक किया गया।
अपील की गई कि कहीं कोई अवैध या संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तत्काल पुलिस व एसएसबी को सूचित करें। पुलिस और एसएसबी के जवान सीमा पर गश्त बढ़ा दिए हैं और लोगों की आधार पहचान पत्र की जांच-पड़ताल के बाद ही आने-जाने दिया जा रहा है।